सम्राट चौधरी के व्यवहार से सदन शर्मसार, भाजपा करे आत्ममंथन — नीरज कुमार

जदयु के मुख्य प्रवक्ता सह विधानपार्षद नीरज कुमार ने आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर तंज कसा है।उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी के बड़बोलेपन के चलते पहली बार सदन में भारतीय जनता पार्टी को शर्मसार होना पड़ा है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज ने कहा कि ,सम्राट के आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल को बीजेपी के सदस्यों ने भी स्वीकार किया और कहा कि सम्राट चौधरी के मुंह से वो आपत्तिजनक शब्द निकला है वो बिलकुल गलत है।
जद(यू) के मुख्य प्रवक्ता नीरज ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद वो विनम्रता भूल गए हैं, जबकि बीजेपी ने उन्हें इतना बड़ा पद दिया तो उन्हें विनम्र होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पगड़ी लगाकर वो भाषाई मर्यादा भूल गए हैं। जबकि उन्हें पगड़ी लगाकर मर्यादा का पालन भी करनी चाहिए।
मुख्य प्रवक्ता नीरज ने कहा कि सम्राट चौधरी के भाषाई मर्यादा भूलने के चलते बीजेपी को सदन में शर्मसार होना पड़ा है । इसलिए बीजेपी आत्ममंथन करे।