निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही होर्डिंगों व पोस्‍टरों पुलिस व नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा हटाए गए

0

रतसर (बलिया) निकाय चुनाव की अधि‍सूचना जारी होते ही नगरपालिका और नगर पंचायतों के बुलडोजर नगर में लगे सभी राजनीतिक दलों व नेताओं के होर्डिंग, पोस्‍टर हटाने लगे। सोमवार की 12 बजे तक सभी होर्डिंग, पोस्‍टरों को बुलडोजर व अन्‍य संसाधनों से हटा दिया गया। पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने बताया कि समस्‍त थानाध्‍यक्ष, चौकी प्रभारियों द्वारा पर्याप्‍त पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर बाजारों, मुख्‍य मार्गों, चौराहों व गलियों में लगाये गये बैनर, पोस्‍टर व प्रचार सामग्री को हटा दिया गया है। जनपद के समस्‍त मुख्‍य मार्गों, एंट्री प्‍वाइंटों पर बैरियर लगाकर पीकेट प्‍वाइंट बनाकर पर्याप्‍त पुलिस बल के द्वारा संदिग्‍ध व्‍यक्ति, वस्‍तु व वाहनों आदि की सघन चेकिंग करायी जा रही है। आदर्श आचार संहिता का उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ सख्‍त वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

पीयूष प्रताप सिंह
ब्यूरो हेड – बलिया

https://youtu.be/9HW_EFnwSF4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *