भव्य हुआ अष्ठम् विवाह कार्यक्रम, 10 जोड़े का हुआ पाणिग्रहण संस्कार

0

भव्य हुआ अष्ठम् विवाह कार्यक्रम, 10 जोड़े का हुआ पाणिग्रहण संस्कार

संभाग हेड धीरेन्द्र भाटी

जोधपुर सनातन संस्कृति एवं परम्परा को पुष्पित एवं पोषित करते हुए कन्यादान महादान की परम्परा का
निर्वाह करते हुए सर्व हिन्दू धर्म की 10 कन्याओं को मण्डोर क्षेत्र में श्री नारायण सेवा समिति मण्डोर द्वारा
आयोजिन पेसेपिक गार्डन, नयापुरा मार्केट, जोधपुर में किया गया ।
संस्थान के मिडिया प्रभारी राकेश सांखला ने अध्यक्ष मनोहरसिंह सांखला के माध्यम से बताया कि
श्री नारायण सेवा समिति मण्डोर के अष्टम् विवाह कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 8.15 बजे गणपति पूजा व
वन्दना से की गई। तत्पश्चात् वर-वधु पक्ष के नाश्ते की व्यवस्था की गई। प्रातः 9.30 बजे हनुमान मंदिर
लालसागर से बारात निकासी की गई। बारात निकाली हनुमान मंदिर से विवाह स्थल पैसेपिक गार्डन
नयापुरा वाया लालसागर, बृज बावड़ी, गोकुल जी की प्याऊ, बंशी विहार, पुनीत नगर, नयापुरा सैटेलाईट
हॉस्पीटल पहुंची। जहाँ समिति द्वारा तोरण की रस्म पूर्ण कर बाराते पण्डाल में ली गई। तत्पश्चात् 6 वर
पक्ष से और 5 वधु पक्ष के साथ एक समिति सदस्य द्वारा मिलनी की रस्म को पूरा कर मुख्य पण्डाल में
स्टेज पर सभी 10 जोड़ों को बैठाया गया ।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में श्रीश्री 10087 महामंडलेश्वर व गौभक्त कुशालगिरीजी महाराज, विश्व
स्तरीय गौशाला, नागौर के पावन सानिध्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष
मनोहरसिंह सांखला, सेवानिवृत्ति इसरो डायरेक्टर एवं अध्यक्ष रामकृष्ण सेवाश्रम, जोधपुर श्री ओमप्रकाश
नारायण कल्ला एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत् शुरूआत की
गई। समिति द्वारा कुशाल जी महाराज का साफा, अंगवस्त्र, दुपट्टा, माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि व भामाशाह लक्ष्मणसिंह सांखला – बबलूसा, सांवलसिंह सांखला, हरिसिंह
कच्छवाह, धर्मसिंह माली संस्थान प्रतिनिधि, नरेन्द्रसिंह कच्छवाह, सुभाष गहलोत, तारासिंह सांखला,
लीलादेवी पत्नी ओमप्रकाश गहलोत, पृथ्वीसिंह गहलोत, अक्षय टाक को साफा, स्मृतिचिन्ह, दुपट्टे द्वारा
स्वागत किया गया ।
तत्पश्चात् समिति के इस आयोजन में सहयोग करवाने संस्थान बलवीर भाटी – अध्यक्ष रामतलाई,
धनराज बागरेचा मय टीम- सच्ची मुस्कार सेवा बृज बावड़ी, विरेन्द्र जांगिड मय टीम- आर्य समाज महर्षि
पाणिनी नगर, धीरेन्द्र भाटी – चैनपुरा विकास समिति, सम्पतसिंह भाटी – विश्व हिन्दू परिषद् मण्डोर प्रखण्ड,
अरविन्द्र कच्छवाह – सालासर सेवा संस्थान, जुबिन सांखला- जेबीएम सी.सै.
स्कूल, ओमप्रकाश सांखला,
अश्विनी कुमार परिहार, सुरेश भाटी, लक्ष्मी नारायण भाटी आदि भामाशाह एवं सहयोगी संस्थान का
स्वागत किया गया। समिति द्वारा जोधपुर शहर नगर निगम उत्तर दक्षिण के पार्षदों, कई सर्व धर्म
संस्थाओं के प्रतिनिधियों शैलाराम सारण, रामस्वरूप गोधा, बाबुलाल रोपिया, नथमल पालीवाल, वासुदेव

बूढल, प्रमोद प्रसाद सैन, अशोक वैष्णव आदि का भी स्वागत किया ।

समिति द्वारा मिडिया कर्मी महेश व्यास, जगदीश देवड़ा, राकेश सांखला एवं अन्य पधारे हुए
पत्राकार साथियों का भी स्मृतिचिन्ह, साफा, दुपट्टा सम्मान किया गया ।
स्वागत की कड़ी में समिति ने अपने सक्रिय कार्यकर्ताओं सुखसिंह कच्छवाह, रणजीत सिंह
गहलोत, भंवरचंद सोलंकी, मोहनसिंह गहलोत, हेमसिंह सांखला, जवरीलाल भाटी, हरिसिंह चौधरी,
अक्षयसिंह टाक, कल्याणसिंह सांखला, खींवसिंह परिहार, रमेश गहलोत, प्रेमसिंह सोलंकी, जयसिंह
गहलोत, कुन्दन गहलोत, प्रेमसिंह गहलोत, ज्ञानसिंह गहलोत, अर्जुनसिंह सांखला, जगदीश परिहार, चेतन
गहलोत, अनिल कच्छवाह आदि सदस्य एवं महिला मण्डल में लीलावती भाटी, कैलाशदेवी सांखला, मधु
सांखला, सीमा सांखला आदि को भी सम्मानित किया गया ।
सम्पूर्ण कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग की निरीक्षक सोनम जी गोस्वामी के निरीक्षण में

हुआ। कार्यक्रम में नगर निगम, फायर बिग्रेड, मण्डोर पुलिस थाना आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।

समिति द्वारा 5 सम्मान / अलंकरण समिति को आर्थिक सहयोग देने वाले, जिनमें माँ अन्नपूर्णा
स्वर्ग अलंकार – भोजन व्यवस्था हेतु कृष्ण- रूकमणि रजत अलंकार – वर वधु को वस्त्र वितरण हेतु,
अनुसूईया रजत अलंकार – वर वधु को आभूषण भेंट हेतु, जनक- सुनयना रजत अलंकार – मायरा भरने वाले,
भामाशाह रजत अलंकार – अन्य सभी भामाशाहों को सम्मानित किया जायेगा। पाणिग्रहण संस्कार की
समस्त जिम्मेदारी आर्य समाज महर्षि पाणिनी गोकुल जी की प्याऊ की टीम द्वारा सम्पन्न करवाई
जायेगी। पाणिग्रहण संस्कार कैलाशचन्द्र आर्य, शिवसिंह आर्य मय टीम द्वारा सम्पन्न किया गया ।
पाणिग्रहण संस्कार में सात वचन के साथ सात संकल्प 1. बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ 2. पर्यावरण
संरक्षण हेतु तुलसी / गिलोय या अन्य पौधा वितरण 3. नशा मुक्ति- धुम्रपान-गुटका निषेद्य 4. पॉलीथीन
बहिष्कार 5. संस्कार संवर्द्धन- गीता पुस्तक 6 झूठन से तौबा – अन्न को झूठा न छोड़े 7 स्वच्छ भारत के
संकल्प दिलाई गई। भोजन व्यवस्था में संस्था के संकल्प भोजन झूठा न छोड़े की की शर्त पर अन्न का
सम्मान करवाने वाले 1200 व्यक्तियों को परितोष के रूप में छोटा गिफ्ट दिया गया ।
पाणिग्रहण संस्कार पश्चात् समिति द्वारा सभी 10 वर-वधुओं के जोड़ों को समिति द्वारा आवश्यक
सामग्री पलंग मय गद्दे, अलमारी, बक्सा, वस्त्र, आभूषण, घड़िया, पंखे, कूलर, गैस चूल्हे, बर्तन एवं अन्य
भामाशाहों द्वारा दिया गया समान मय सूची उपलब्ध करवाकर विदाई दी गई। समिति अध्यक्ष द्वारा सभी
संतों, गणमान्य व्यक्तियों, विवाह में पधारे अतिथियों को आभार व्यक्ति किया और घोषणा की यदि इन 10
जोड़ों की पहली संतान कन्या होती है, तो उन्हें समिति द्वारा 11000/- रूपये की एफ. डी. समिति द्वारा
करवाकर दी जायेगी।
सादर प्रकाशार्थ
|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *