माता पिता की गोदभराई का भव्य आयोजन आचार्य श्री विराग सागर के सानिध्य में सम्पन्न

0

माता पिता की गोदभराई का भव्य आयोजन आचार्य श्री विराग सागर के सानिध्य में सम्पन्न
दमोह पथरिया:-नगर के झंडा चौक बाजार गल्ला मंडी में विरागोदय महामहोत्सव के पूर्व 81 माता पिताओं की गोद भराई का आयोजन विश्व के इतिहास में प्रथम बार हुआ जिसमें आचार्य श्री108 विराग सागर जी महाराज (60पिच्छी)ससंघ के सानिध्य में पथरिया में हुआ।जहाँ सम्पूर्ण भारत वर्ष के जैन समाज के हजारों लोग एकत्रित हुए।कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जन ,पदाधिकारी,महिला मंडल,बालिका मंडल,बाल मंडल अपने परिवेश में उपस्थित हुए।आचार्य श्री के मंगल प्रवचन में भगवान के माता पिता,सौधर्म इंद्र,कुबेर,महायज्ञ नायक, यज्ञनायक,मंडलेश्वर आदि महापात्रों के विषय मे परिचय दिया।गुरुदेव ने कहा जन्मों जन्मों के पुण्यप्रताप से यह सुअवसर प्राप्त होते हैं और यह महोत्सव जैन संस्कृति का सबसे बड़ा आयोजन होगा जिसमें पहली बार 81 माता पिता,81 सौधर्म इंद्र,लगभग1000 हजार से अधिक इंद्र इंदाणी पात्र बनेंगे,80 समोशरण बनाये जाएँगे।विरागोदय मीडिया प्रभारी रोहित जैन ने बताया विरागोदय महोत्सव में बनने वाले प्रमुख माता पिताबनने का सौभाग्य बी.के.जैन प्राप्त हुआ साथ ही आदिनाथ भगवान के माता पिता कुंदन लाल एव महावीर भगवान के अशोक कोकिला जी अजमेर,एवं तीस चौबीसी के अभय कुमार मंजू जैन रिटायर्ड शिक्षक पथरिया को प्राप्त हुआ।कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, गायत्री शक्ति परिवार, खेर माता मंदिर समिति समेत भाजपा, बसपा,कांग्रेस पार्टी के भी कई प्रतिनिधि समिलित हुए।कार्यक्रम के उपरांत आभार प्रकाश सराफ मिट्ठू जी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *