प्राचीन बरमबाबा,बरियाचोकी मंदिर में हुआ शिव विवाह का भव्य उत्सव

छतरपुर के पन्ना रोड रेलवे स्टेशन के पास स्तिथ प्राचीन देवस्थान बरम बाबा,बरियाचोकी बालाजी सरकार मंदिर में श्री शिव और माता पार्वती के विवाह का विशाल आयोजन प्रतिवर्ष की भांति किया गया यहां प्रतिवर्ष भगवान भोलेनाथ का विवाह बड़ी ही धूमधाम के साथ किया जाता है यह स्थान रेलवे स्टेशन के पास स्थित है और प्राचीन सिद्ध स्थान है यहां की कार्यक्रम मंडली और प्रमुख कार्यकर्ता श्री राम कृपाल मिश्रा, सरस्वती मिश्रा, अनिरुद्ध मिश्रा,चक्रेश मिश्रा (अध्यक्ष मंदिर समित) हरिश्चंद्र पटेल अंशुल मिश्रा सौरभ मिश्रा और विनोद श्रीवास पुजारी काशी प्रसाद मिश्रा और समस्त बरम बाबा समिति द्वारा इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर योगदान कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इन लोगों के साथ समस्त क्षेत्रीय निवासी और स्थानीय निवासियों ने भोले की बरात और विवाह में बढ़-चढ़कर योगदान दिया । बम बम भोले ,बम बम भोले और ओम नमः शिवाय की गूंज के जयकारे के साथ विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ इस कार्यक्रम में जिले के कई प्रमुख लोग सम्मालित हुए
छतरपुर एमपी से अनुरुद्ध मिश्रा की रिपोर्ट