स्वर्णिम रथ यात्रा बडी धूम धाम से तिजारा कस्बे मे निकाली गई

भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में आचार्य सुनील सागर महाराज के सानिध्य मे स्वर्णिम रथ यात्रा बडी धूम धाम से तिजारा कस्बे मे निकाली गई इस मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश जैन अनिल जैन आदिश्वर जैन निर्मल जैन व सभी ट्रस्टी गण एवं जैन समाज के पुरुष महिला हजारो की संख्या मे रथ यात्रा मौजूद रहे