राष्ट्रीय स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता खेल कर लौटी बालिकाओं का हुआ जोरदार स्वागत

राष्ट्रीय स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता खेल कर लौटी बालिकाओं का हुआ जोरदार स्वागत शाजापुर जिले की बालिकाएं पुणे महाराष्ट्र में आयोजित रग्बी प्रतियोगिता में ऑल इण्डिया के सभी प्रदेश की टीमों ने भाग लिया जिससे प्रथम ओडिशा, दुतीय महाराष्ट्र इस प्रकार मध्यप्रदेश ने 16 वी पॉजिसो प्राप्त की जिसमे मध्यप्रदेश की टीम में शाजापुर जिले की 8 बालिकाओं का चयन हुआ जूनियर बालिका वर्ग में काजल गवली, मनीषा भिलाला, ऋषिका बालोदिया, स्तुति गुप्ता शाजापुर प्रगति पाटीदार ग्राम गांवड़ी रितिका रावत ग्राम मंडोदा सविता मालवीय, अंजली बेरागी मक्सी मध्यप्रदेश कोच अर्जुन पाटीदार वा मेनेजर रानी केवट ने जानकारी दी।।स्वागत में पप्पू केवट एवं स्वदीप कहार मनीष नाविक सुनील केवट अनूप जी किरकिरे गोविंद कसेरा मूलचंद जाटव चिनेश जी जैन अन्य लोग सामिल रहे।।संतोष जी शर्मा भिलाला समाज के जिला अध्यक्ष सुनील जी भिलाला की तरफ से सब पूरी टीम का पुष्प माला से स्वागत किया गया। रिपोर्ट शाजापुर हेड रमेश पुंवार चाणक्य न्यूज़ इंडिया शाजापुर।