संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, युवती की मौ

0

रायबरेली गदागंज
रिपोर्ट शैलेंद्र मौर्य

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, युवती की मौत से परिवार में मातम गदागंज थाना के मखदूम पुर चौकी क्षेत्र के सुदामापुर गांव की नैनसी पुत्री श्री राम नाई उम्र लगभग 21 वर्ष जिसने फांसी लगाकर आत्महत्या करली है वही मृतिका के पिता श्री राम ने बताया की नैनसी ने सुबह लगभग 7 बजे के आस पास आत्म हत्या की है मै और मेरी पत्नी दोनो लोग खेत पे थे तभी तभी गांव वालो ने सूचना दिया तो मौके पे पहुंचा तो ऊपर कमरे में फांसी के फंदे में लटकता हुआ शव मिला नैनसी जो B,A, की छात्रा थी चार भाई व एक बहन थी भाई लोग बाहर रहते थे नैनशी की मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया वही सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया है

https://youtu.be/XeVaHeP8wWo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *