अन्नदाता,ने लगाई गुहार फसल हुई चौपट अब साल भर की मेहनत पर फिरा पानी किसान हुआ परेशान

बुधवार को राजगढ़ नगर के फोर लाईन स्थित कंचन हॉस्पिटल के आस पास मैं कहीं खेतों में जलभराव देखा गया किसानों ने लगाई गुहार
मंगलवार की रात्रि में मूसलाधार बारिश के कारण चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। इन दर्जनों किसानों के खेतों में खड़ी, फसले पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। जो पानी हमारे खेतों में घुसा है उसका मुख्य कारण पानी की निकासी ना होने के कारण यह पानी खेतों में घुस रहा है जिसके कारण 40,से 50 बीघा जमीन जलभराव अभी देखा जा रहा है आगे और भी बढ़ सकता है आंकड़ा जिसको देखते हुए किसान ने शासन से मांग रखी है कि जल्द से जल्द निराकरण किया जाए निकासी होने पर जलभराव कम होगा शासन से हाथ जोड़कर विनती करता है, किसान