दमोह में पहली कैथलैब मशीन का हुआ शुभारंभ।

0

दमोह में पहली कैथलैब मशीन का हुआ शुभारंभ।
अब ह्रदय रोगियो को जरूरत नहीं पड़ेगी बड़े शहरों में जाने की ।

दमोह – दमोह जिले के वासियों को अब ह्र्दय से संबंधित मरीजों को दमोह से बाहर अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। मध्यप्रदेश में सबसे लेटेस्ट कैथलैब मशीन अब दमोह के मिशन अस्पताल में उपलब्ध हो चुकी है जिसका शुभारंभ भी हो गया दमोह के लिए ये किसी सौगात से कम नहीं सारे बुंदेलखंड में पहला जिला जहाँ ये मशीन उपलब्ध है जिसमें ह्रदय रोगियो को अब अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा ।
काफी समय से प्रयासरत रहे समाज सेवी डॉ अजय लाल एवं श्रीमती इन्दु लाल के अथक प्रयासों से ये कैथलैब मशीन यहाँ दमोह के मिशन अस्पताल में उपलब्ध कराई गई है। बुधवार से ही इंस्टॉल होकर नगर व जिले सहिंत आसपास के लोगों के लिए बहुत कम खर्चे में उपलब्ध रहेगी जिसे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अखलेश दुबे (डी एम
कार्डियोलॉजी ) और कुशल डॉक्टरों की टीम के द्वारा मरीज़ो का इलाज़ किया जायेगा ।
जिंसमें कोरोनरी एंजियोग्राफी कोरोनरी एंजियोप्लास्टी ,टीपी आई, परमानेन्ट पेसमेकर ,पेरीकार्डियल टेपिंग,पेरीफेरल एंजियोग्राफी
पेरीफेरल एंजियोप्लास्टी की जाँच सहिंत सारा इलाज़ अब यही आपके ही शहर में उपलब्ध होगा । शुभारंभ पर ही दो मरीज़ो का हुआ टेस्ट और दूसरे मरीज की नसों में ब्लॉकेज था जिसे स्ट्रोंन ब्लड थिनर से ही डिजॉल्व कर दिया गया अब उन्हें ऑपरेशन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी । वहीं समाज सेवी डॉ अजय लाल का कहना है कि नगरवासियों के लिए यह कैथलैब मशीन बड़ी उपलब्धी है । यहाँ आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को बहुत ही रियायती दरों पर यह मशीन उपलब्ध रहेगी यह कैथलैब मशीन हम लोगों के प्रयासों के अलावा हमारे नगर वासियों की प्रार्थनाओं की बदौलत हासिल हो सकी है जो ना सिर्फ दमोह शहर बल्कि सारे बुंदेलखंड वासियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *