कंचन हॉस्पिटल मे सफलता पूर्वक हुई प्रथम सीजर डिलेवरी नवजात बालक ने लिया जन्म

0

आप को बता दे की आए दिन नगर राजगढ़ में भव्य कंचन हॉस्पिटल का सुभारम्भ हुआ था , अब इसका भर पूर लाभ क्षेत्र वासियों को प्राप्त हो रहा है। जहा सीजर डिलेवरी हेतु क्षेत्र वासियों और राजगढ़ नगर वासियों को धार – इंदौर एव बाहर जाना पड़ता था किंतु अब यह सुविधा कंचन हॉस्पिटल राजगढ़ में उपलब्ध हो जाने से क्षेत्र वासियों को समय के साथ जल्द उपचार प्राप्त होने जैसी सुविधा मिल रही है। आप को बता दे की दिनांक 25/03/ 2023 को कंचन हॉस्पिटल में एक महिला को एडमिट किया गया जहा डा. स्त्री रोग विशेषज्ञ नीलम दुबे व उनकी की टीम द्वारा सफलता पूर्वक सीजर डिलेवरी कर वाय गई जहा नवजात बालक का जन्म हुआ । मां और बालक दोनो स्वास्थ है।

चाणक्य न्यूज़ इंडिया
धार जिला हेड कदम पडिहार की रिपोर्ट

https://youtu.be/yP1D50aDyds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *