स्वामी आनंदतीर्थ ब्रजेश जी महाराज की समाधी स्थल पर भक्तों द्वारा मनाया गया रक्षा बंधन का त्योहार

छतरपुर// छतरपुर जिले के प्रसिद्ध संत एवम कवि आनंदतीर्थ ब्रजेश जी महाराज की समाधी स्थल बम्होरी में भक्तों द्वारा रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया यहां महाराज जी के अनुयायियों ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को भव्य बनाया महाराज जी के उत्तराधिकारी जगतगुरु कन्नौज पीठाधीश्वर अतुलेशानंद जी महाराज के सानिध्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था महाराज जी के साथ ब्रह्मेश्वर पीठाधीश्वर लवलेश शास्त्री एवम महाराज जी के सिस्य बीजेपी नेता विवेक शर्मा,स्नेहा अनूप शर्मा,भारती , अनुज शर्मा ,अभिषेक शर्मा ,आशीष अवस्थी, बिरंची चौबे,आचार्य पुष्पेंद्र जी,अवनीश शर्मा,यशराज ,आलोक ,अनुरुद्ध शर्मा सहित भक्त उपस्थित रहे और महाराज जी के समाधी स्थल पर बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर बधाई