नगर में मोहर्रम का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

गंजबासौदा नगर में मोहर्रम का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जहां मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकाला। जहां ढोल ताशे एवं डीजे के साथ अखाड़े का प्रदर्शन भी किया गया । जो सावरकर चौक सदर बाजार से होते हुए मुख्य मार्गों से होता हुआ गांधी चौक पहुंचा।जहां सभी ताजियों को गांधी चौक पर इकट्ठा किया गया। इनमें प्रमुख महलों वाली सवारी, पीपल वाली सवारी, तकिया वाली सवारियों ने सफर किया। मोहर्रम की पूर्व नौ तारीख शुक्रवार कत्ल की रात मानी जाती है। इस रात को भी विभिन्न क्षेत्रों से आलम उठाए गए। शनिवार को दोपहर मोहर्रम की 10 तारीख को दोपहर के बाद फिर आलम उठाए गए। जहां नगर का पूरा प्रशासन एसडीएम विजय राय, तहसीलदार संजीव जयसवाल, एसडीओपी मनोज मिश्रा, देहात थाना प्रभारी गिरीश दुबे, सिटी थाना प्रभारी कुमार सिंह मुकाती,जहां नगर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रही।