किसान ने लगाए पुलिस पर सही जांच ना करने के आरोप

छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना छेत्र के ग्राम सुरा निवासी देवेंद्र यादव ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया कि मेरे खेत में हुकुम सिंह की भैंसें घुस गई थी जिन्हें मेरे द्वारा निकाले जाने पर हुकुम सिंह द्वारा गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए अपने लडको आशीष यादव,आलोक यादव को बुलाकर मेरे और मेरे दादा जी कल्याण सिंह यादव पर कुल्हाड़ी और लाठी डंडों से मारपीट कर दी जिससे मेरे और मेरे दादा जी को बुरी तरह चोटें आई डायल 100 की मदद से हमे लवकुश नगर अस्पताल पहुंचाया जहां से दादा जी को जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया । फरियादी अरविंद ने एसपी ऑफिस आकर बताया कि मेरे दादा जी पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला हुआ है जिसमे में भी घायल हुआ हूं मगर लवकुशनगर पुलिस द्वारा साधारण धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया जिससे आरोपी धमकी दे रहे हैं और में अपने खेतों पर भी नही जा पा रहा हु
फरियादी ने उक्त मामले में एसपी महोदय से जांच कराकर आरोपी परिवार पर कठोर कार्यवाही की शीघ्र मांग की जिससे की किसान अपनी खेती में जा सके क्योंकि आरोपियों से प्रार्थी को जान का खतरा है देखने का विषय है कि एक तरफ शिवराज सरकार अपने को किसानों का हितेषी बताती है दूसरी तरफ किसान पर जानलेवा हमले के बाद न्याय न मिलने पर क्यों किसान भटकते हैं क्यों कार्यवाही नही होती है यह जांच का विषय है
सागर संभाग हेड चक्रेश मिश्रा