छात्र-छात्राओं को वितरित की गई साइकिल,साइकिल मिली तो खिल उठे चेहरे

छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी निशुल्क योजना के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन सीएम राइस शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत एवं प्राचार्य रामकृष्ण नगर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें वशिष्ट अतिथि के रूप में पुष्पेंद्र पटेल,जमुना खटीक, कानू राजा निधि पटेरिया ,रूप नगायच की मौजूदगी रही साइकिल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्राचार्य संस्था एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित माल्यार्पण कर किया गया इसी दौरान मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों के साथ प्राचार्य शिक्षकों द्वारा अध्ययनरत 93 छात्र एवं 27 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया वही इस योजना के अंतर्गत कक्षा नवमी में अध्ययनरत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग एवं अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की छात्र छात्राओं को निशुल्क वही नगर परिषद अध्यक्ष बसंत ने अपने उद्बोधन में कहा यह योजना एक ऐसी महत्वकांक्षी योजना है जो सिर्फ बेटियों को स्कूल आने जाने में मदद करती है बल्कि इस योजना से बेटियों को शिक्षा की राह आसान हो गई है वहीं इसी दौरान ग्रामीण क्षेत्रों एवं दूरदराज से शासकीय सीएम राइस विद्यालय मैं अध्ययनरत छात्राओं ने बताया है कि उनके पास साइकिल नहीं होने के कारण पहले 5 से 6 किलो मीटर से पैदल चलकर स्कूल आती थी अब साइकिल मिल गई है तो 15 से 20 मिनट के कम समय में आसानी से स्कूल पहुंच जाएंगे बालिकाओं ने कहा कि साइकिल मिलने से बे बहुत खुश हैं