शादी विवाह सगाई ममेरा मे हो रहे खर्च को शिक्षा में लगाया जाए

0

शाजापुर। समाज में फैली विभिन्न प्रकार की कुरीतियों को मिटाने एवं समाज को एक नए आयाम तक पहुंचाने के उददेश्य से रविवार को शाजापुर गुर्जर धर्मशाला में समाज की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक लोगों ने कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लिया।

इस मौके पर 4 जिलों की एक कमेटी बनाई गई जिसके माध्यम से हर गांव तहसील जिले में 11 सदस्य की टीम बनाकर समाज को जागरूक एवं कुछ बिंदुओं का निर्णय लेकर उन पर अमल किया जाएगा और समाज को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर करने की बातें कहीं गई बैठक बहुत ही सार्थक रही इसमें कई बिंदुओं पर सर्व सम्मति से सहमती बनी है कि समाज में कुप्रथा बंद करने का निर्णय हुआ, बहुत सारे विषय पर सार्थक चर्चा हुई

उज्जैन में गुर्जर धर्मशाला के विषय पर भी चर्चा

उज्जैन में गुर्जर समाज की धर्मशाला जो कि जीर्ण अवस्था में है उसको भव्य रूप से पुनर्निर्माण करने का निर्णय लिया गया सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करना पुर्ण रूप से प्रतिबंधित करने का निर्णय किया। इसे कई बिंदुओं पर सार्थक पहल करने का प्रयास सामाजिक लोगों द्वारा किया गया जिसे सर्वसम्मति से सब लोगो ने माना और समाज को आगे बढ़ाने का प्रण लिया कार्यक्रम का संचालन डाक्टर कवि और सामाजिक कार्यकर्ता अतुराज गुर्जर ने किया।

सिंह चौहान पलसवाद उत्तम सिंह देवास करणसिंह स्वागव उज्जैन चरण सिंह पंडा मनासा आदि कई वरिष्ठ समाज सेवी, लोगो और सैकड़ो युवाओं की उपस्थिति में समाज समाज शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ कर अधिक से अधिक युवा उद्यमी और शासकीय सेवा प्रथा बंद की जाए।

कुछ बिंदु सफल होते हैं तो आगे और बिंदु बनाए जाएंगे

सब बिंदु सफल होते है तो और बिंदुओं पर भी समाज सुधार के लिए आगे आनेवाले समय में शतत सुधार और परिवर्तन करेंगे बदलाव

धीरे धीरे होंगे। एक दम सारे सामाजिक परिवर्तन संभव नहीं है इस बैठक में शाजापुर जिले के साथ आगर उज्जैन देवास चारों जिले के प्रमुख गुर्जर समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं पधारे थे

समाज जनों के साथ साथ पूर्व मंत्री एवं वर्तमान शाजापुर विधायक हुकमसिंह कराड़ा, पूर्व सुधार के लिए पहल की गई जिससे गुर्जर बढ़ाया जाए शादी विवाह सगाई ममेरा में हो जिला अध्यक्ष अंवाराम कराड़ा, वरिष्ठ समाजसेवी शिवनारायण लड़वन आगर करण

में जा सके समाज को अग्रणी बनाया जाए कुरीतियों को बंद किया जाए, समाज में व्याप्त कुरीतियों व फिजूल खर्ची को बंद करके शिक्षा का प्रसार करे और जीवन स्तर को ऊपर रहे खर्च को शिक्षा में लगाया जाए कपड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *