चुनाव आयोग की टीम ने दूसरे दिन छह संभागों के कलेक्टर और एसपी के साथ चर्चा की

0

भोपाल। चुनाव आयोग की टीम ने दूसरे दिन छह संभागों के कलेक्टर और एसपी के साथ चर्चा की। वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेन्द्र शर्मा ने कलेक्टरों से कहा कि मतदाता सूची से जहां ज्यादा संख्या में एक साथ नाम हटे है वहां पहले परीक्षण किया जाए कि कोई गलती तो नहीं हुई। सभी पात्र मतदाताओं को वोट देने का पर्याप्त अवसर मिले इसका ध्यान रखते हुए ही मतदाता सूचियों को सुधारा जाए। दिव्यांग और अस्सी वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को उनके चाहे जाने पर डाक मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी आयोग ने कलेक्टरों को निर्देशित किया।
दोपहर बाद जबलपुर संभाग के जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, कटनी, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, शहडोल संभाग के शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, रीवा संभाग के रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों से चर्चा की गई!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *