एक पेड़ देश के नाम महाअभियान का जिला सम्मेलन हुआ संपन्न ।

0

एक पेड़ देश के नाम महाअभियान का जिला सम्मेलन हुआ संपन्न ।
दमोह पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत एक पेड़ देश के नाम तिथि 12 जनवरी 2023 से 12 जनवरी 2024 तक महाअभियान का जिला सम्मेलन मंगल भवन जटाशंकर में आयोजित हुआ। जिसमें पर्यावरण संरक्षण के तहत बीजारोपण से वृक्षारोपण के संबंध में जिले में पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले पर्यावरण प्रहरी, मातृशक्ति, शिक्षा संस्थान, स्वयंसेवी संगठन पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले धार्मिक संगठन एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले संगठनों की उपस्थिति रही जिसमें मुख्य रुप से श्री नन्हे से सहायक संचालक शिक्षा श्री सुशील जी नामदेव जिला समन्वयक जन अभियान परिषद डॉ मनोज कुमार अहिरवाल कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी ,पंडित ठाकुर प्रसाद दुबे पंडित मोनू दुबे, श्री पवन जी पटेल विभाग संयोजक पर्यावरण गतिविधि, संजय पटेल जिला संयोजक पर्यावरण गतिविधि, राजेश राठौर सह संयोजक विज्ञान सिंह, अभियान संयोजक पंडित श्याम चरण पटेरिया श्रीमती सीमा जाट श्रीमती इंदू श्री श्रीमती बबली विश्वकर्मा एवं जिले में वर्तमान में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे 15 स्वयंसेवी संस्थाएं के प्रतिनिधियों की सराहनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष रोहित ने किया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री पवन जी पटेल ने महा अभियान *एक पेड़ देश के नाम की योजना पर प्रकाश डाला ,आगामी कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से बताया।एवम बीजारोपण से ब्रक्षारोपण की शपत्र दिलाई।
इस कार्यक्रम में पधारे अतिथियों गणमान्य नागरिक एवं मातृशक्ति का आभार श्री बृजेश जी सेन ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *