परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए विदेश कमाने गए युवक की मौत | घर वालो ने एजेंट पर लगाया आरोप |

गिरिजानन्द शर्मा
ब्यूरो हेड- महाराजगंज
मोब- 9415243456
भिटौली/महराजगंज | घटना भिटौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा मिर्जापुर पकड़ी उर्फ रघुनाथपुर का है जहाँ एक व्यक्ति अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए विदेश कमाने गया था परन्तु दुर्भाग्यवस उसकी वही मौत हो गयी जिसकी मौत का आरोप परिजनों ने विदेश भेजने वाले एजेंट के ऊपर लगाया है |
जानकारी के अनुसार ग्राम सभा मिर्जापुर पकड़ी के रहने वाले दुर्गाभान यादव अपने परिवार कि आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए विदेस कमाने गए थे | जिनको गांव के ही रहने वाले सनाउल्लाह ने ड्राइवर के वीजा पर विदेश भेज दिया लेकिन जब जब वे विदेश पहुचे तो ड्राइविंग के बजाय बकरी चराने का काम मीला जिसका सूचना दुर्गाभान यादव ने अपने घर वालों को दिया जिसपर उनकी परेशान होकर एजेंट सनाउल्लाह के घर गई |

सनाउल्लाह से सारी घटना के विषय में बताया जिसपर सनाउल्लाह कहने लगा कि ठीक है हम कपिल से कह देंगे कि उनको ड्राइविंग का कम कराने के लिए परन्तु ऐसा करते करते दो-तीन महीने बीत गया | कई बार दुर्गाभान यादव की पत्नी सनाउल्लाह के घर जाती रही परन्तु सनाउल्लाह गाली गुप्ता देकर भगा देता था | तत्पश्चात एक दिन फोन आया की दुर्गभान यादव की मौत हो गई है जिनकी मौत का जिम्मेदार परिजनों ने एजेंट सनाउल्ला को हठहराया है तथा सनाउल्थालाह के विरुद्ध थानाध्यक्ष भिटौली को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही कि मांग की है |
