नहर में मिला युवक का शव, कल रात्रि से गायब था मृतक

धार जिला ब्यूरो कदम पडिहार
नहर में मिला युवक का शव, कल रात्रि से गायब था मृतक, शरीर पर कई चोट के निशान, हत्या की आंशका, जांच में जुटी पुलिस
सरदारपुर ,धार जिले के सरदारपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम जौलाना क्षेत्र अंतर्गत माही उपमुख्य बांध कालीकराई की नहर में 28 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई
युवक का शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस अधिकारी एवं एफएसएल टीम मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू कर दी गई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जौलाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नयापुरा स्थित कालीकराई बांध की नहर से आज सुबह के समय एक शव देखा गया
शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां पर शुरुआती जांच में युवक की पहचान राकेश पिता धूमसिंह उम्र 28 साल निवासी ग्राम नयापुरा के रूप में हुई मामले की जानकारी मिलते ही सरदारपुर एसडीओपी राम सिंह मेड़ा, सरदारपुर टीआई प्रदीप खन्ना, एफएसएल अधिकारी मयूरी द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर भेजा गया मृतक के भाई मुकेश के अनुसार मृतक राकेश कल रात्रि से घर नहीं पहुंचा था क्षेत्र के लोगों से सुबह शव मिलने की सूचना मिली थी
वही एसडीओपी रामसिंह मेडा़ ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं प्रथम दृष्टया हत्या का मामला दिखाई दे रहा है
पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है
