फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव । मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
महाराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा महावन खोर उर्फ बड़हरा में आज एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । इस घटना से जहां पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है वही लड़की के मायके वालों का रो–रो कर बुरा हाल है ।
घटना 13 जुलाई 2023 की बताई जा रही जिसकी खबर परिजनो तथा पास पड़ोस के लोगों को सुबह तब हुए जब नवविवाहिता के कमरे का दरवाजा बंद पड़ा मिला । इसकी सूचना पास पड़ोस के लोगों ने तत्काल घुघली थाना को तथा नवविवाहिता के मायके वालों को दी । सूचना मिलते ही मायके वाले तथा घुघली थाना प्रभारी नीरज राय मय हमराही गण, सी ओ सदर अजय सिंह चौहान, जखीरा चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर नवविवाहिता के शव को कमरे से बाहर निकलवाकर कब्जे में लेते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
बताया जा रहा है कि प्रीती (22) पुत्री दिनेश सिंह ग्राम भलुही पोखरी टोला थाना अहिराली बाजार जनपद कुशीनगर की शादी दिनांक 10 मई 2023 को राजन मल्ल पुत्र विश्वकर्मा मल्ल ग्राम महावन खोर उर्फ बड़हरा थाना घुघली जनपद महाराजगंज के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ बड़े धूम धाम से हुई थी । अभी शादी हुए 2 माह भी नहीं हुई थी कि इसी बीच नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
इस सम्बन्ध में नवविवाहिता के पिता ने बताया कि यह आत्महत्या नही बल्कि मेरी पुत्री की दहेज के कारण के कारण दहेज लोभियों द्वारा की गई हत्या है। लड़की के पिता ने यह भी कहा कि आए दिन ससुराल वाले दहेज को लेकर मेरी लड़की को मारते पीटते थे तथा प्रताड़ित करते थे जिससे हमेशा हमारी लड़की सदमे में रहती थी तथा बार बार मुझे फोन पर सारी बात बताती थी । इस सम्बन्ध में लड़की के पिता ने थाना घुघली को लड़के, लड़के के माता पिता और लड़के की बहनों के विरुद्ध लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है ।
इस संबध में जब थानाध्यक्ष घुघली नीरज राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शव को पोटमार्टम के लिए भेज दिया गया है । लड़की के पिता ने तहरीर दिया जिसके आधार पर लड़के के माता पिता, लड़के व उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया गया है , जांच चल रही है । अग्रिम कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद की जाएगी ।