पन्ना /पवई *पवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम करहीं में एक 40 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकते हुए संदिग्ध रूप से पाया गया

पन्ना /पवई *पवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम करहीं में एक 40 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकते हुए संदिग्ध रूप से पाया गया
बताया जा रहा की बुधवार को ग्राम करही निवासी 40 वर्षीय युवक इंद्रपाल सिंह पिता बुद्ध सिंह का शव पेड़ से लटकाते हुए पाया गया था, परिजनों के द्वारा पवई पुलिस को दी सुचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया, शव को PM के लिए पवई भेज दिया गया PM होने के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
वहीं परिजनों ने युवक की मौत पर संदेह जताया है। उक्त मामला संदेह प्रद बतया जा रहा है, जिसमें परिजनों ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाए जाने की मांग की है। वहीं पवई पुलिस ने मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाइट:- रोहित सिंह परिहार, एवं अन्य घटना के वीडियो संलग्न है👇 चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी एवं प्रतीक चिन्ह समाचार पत्र पन्ना पवई से संवाददाता पं,ज्ञान प्रकाश तिवारी (बाबा)की रिपोर्ट✍️