छतरपुर जिले की बेटी ने किया जिले का नाम रोशन

छतरपुर जिले के नौगांव नगर की बेटी डॉ भावना गुप्ता को अमेरिका में महिला सशक्तिकरण के लिए मिला अवार्ड । छतरपुर जिले की बेटी डॉ भावना हरगोविंद को अमेरिका में महिला सशक्तिकरण के लिए मिला अवार्ड । इन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई छतरपुर जिले से ही की है एवं वर्तमान में अमेरिका में एक फेमस डॉक्टर हैं और यंही पर महिला सशक्तिकरण के लिए काम भी कर रही हैं । एक बड़े कार्यक्रम के दौरान नोरा फतेही ने भावना को दिया सम्मान कोरोना के समय भी इस बेटी ने क्रिया था बहुत ही उत्कृष्ट कार्य
चक्रेश मिश्रा
संभाग हेड सागर एमपी