बच्चों की मांग पर हुआ सांस्कृति ककार्यक्रम 26 जनवरी को हुआ थास्थगित

0

सांस्कृतिककार्यक्रमकरनेवालेहरबच्चेकोदियाजाएइनामविधायकने_2लाखरुपएपुरस्कारकेलिएदिए
✍️✍️ रवि बरसैंया चाणक्य न्यूज़ बिजावर
बिजावर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री राजेश बब्लु शुक्लाजी अपनी विधानसभा को बेहतर और विकसित बनाने के लिए लगातार जुटे हुए हैं इसी क्रम में आज उन्होंने मेला ग्राउंड में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों के लिए मंच से ही हर बच्चे को पुरस्कार दिया जाए इसके लिए उन्होंने 2 लाख की राशि दी है साथ ही 81 लाख 93 हजार की लागत से बनने जा रहे खेल मैदान स्टेडियम और 5 लाख की राशि से तहसील परिसर में बनने वाले जन सुविधा केंद्र का विधायक बबलू शुक्ला ने भूमि पूजन किया.॥ उपस्थित जनपद अध्यक्ष पूजा आशीष दुबे नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी वीर सिंह यादव विभागीय अधिकारी राहुल सिलाड़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *