क्रेशर संचालक ने सांठगांठ से खोदे अवैध गड्डे शासन को राजस्व का चूना
गोहद के डांग पहाड पर क्रेसर संचालक कृष्णपाल सिह उर्फ विचौले तोमर द्वारा विना तारवंदी के ही खदान संचालित की जा रही है और गहरे गहरे गड्डे होने से पालतू पशुओ की भी लगातार मौते हो रही है वही विना सायरन के ही होने वाली व्लासटिंग से रहवासियों को जनहानी का भी खतरा वना रहता है अभी हाल ही मे माइनिंग विभाग ने भी छापामार कार्यवाही की थी सूत्र वताते है कि स्वीकृत खदान के अलावा भी 5 हेक्टेयर भूमी को भी राजस्व अधिकारी , पटवारी की सांठगांठ से खोद लिया है वही गड्डो को खुला छोडकर दुर्घटनाओं का इंतजाम भी कर रहे है । ग्रामीणों ने दवी जुवान वताया कि पहले हमारे द्वारा शिकायते की गई है लेकिन संचालक कृष्ण पाल सिह ने ग्रामीणों पर ही मुकदमा कायम करा दिये थे जिससे ग्रामीण जन वौलने से वचते नजर आऐ कही ना कही ऐसा लगता है की केसर मालिको पर राजनेतिक दलो का हाथ होने से कार्यवाही नही हो रही है । गोहद पवन राजौरिया की रिपोर्ट