#jhasi #लुटेरों के हौसले बुलंद दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट को दिया अंजाम

0

जिला झांसी तहसील गरौठा
लुटेरों के हौसले बुलंद दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट को दिया अंजाम आपको बता दें कि आज अपने ससुराल से मायके रक्षाबंधन के मौके पर राखी बांधने के लिए एक युक्ति अपने मायके सिमरदा आ रही थी कि रास्ते में मोती कटरा के समीप तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने युक्ति व उसके लड़के को रोककर तमंचा के वल पर कानों की बाली एवं गले का सोने की जंजीर एवं 3000 नगदी छीन ली जब मोती कटरा वासियों को इस बात की जानकारी लगी तो ग्राम वासी बदमाशों का घेराव किया और बदमाशों को पकड़ लिया वहीं पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची तीनों बदमाशों को पुलिस को सौंप दिया गया पुलिस ने तीनों बदमाशों से पूछताछ की तो बदमाशों ने अपना नाम छोटू रैकवार अपलोड राजपूत अनुरागी निवासी राठ हमीरपुर के बताए जाते हैं पुलिस ने 315 बोर का तमंचा लूट गया जेवरात बरामद कर लिए तीनों को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *