प्राइवेट जमीन पर कुआ का करवा दिया गया निर्माण कार्य ग्रामीण परेशान

पवई जनपद की ग्राम पंचायत अतरहाई के गाव वरतला मे
कई सालों से शांति धाम में पानी का स्रोत ना होने के चलते ग्राम पंचायत द्वारा कुआं का निर्माण कार्य सैंक्शन किया गया लेकिन पंचायत के सरपंच सचिव एवं जनपद के अधिकारियों की मिलीभगत से कुआ का निर्माण शांति धाम में नहीं किया गया प्राइवेट जमीन पर कुए का निर्माण कार्य किया गया कुआ की निर्माण कार्य की राशि 5 लाख से अधिक है निर्माण कार्य होने के बाद ग्रामीणों ने विरोध किया तो सरपंच सचिव द्वारा काम बंद करवा दिया गया लेकिन जैसे ही विरोध खत्म हुआ तो पंचायत द्वारा मास्टर कुआ के चालू कर दिए गए. ग्रामीणों ने बताया कि जो भी मास्टर लगाए गए हैं वह दिल्ली में मजदूरी कर रहे हैं फर्जीवाड़े की तरह मस्टर लगाए गए
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत द्वारा कुँए का निर्माण कार्य किया गया हुआ है वह पूर्णता फर्जी है इसमें उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए और दोषियों के ऊपर कार्रवाई की जानी चाहिए एवं मध्यप्रदेश शासन की जमीन पर कुआ सैंक्शन हुआ था उस जमीन पर कुआ का निर्माण कार्य किया जाना चाहिए नहीं तो हम लोग आंदोलन के लिए तत्पर रहेंगे