आरक्षक की अकारण दादागीर से किराना व्यापारी परेशान थाने में हुई शिकायत

छतरपुर जिले के शाहगढ़ थाने में पदस्थापना के बावजूद भी अधिकांश दिनों लवकुशनगर सिचाई कॉलोनी में रहने वाले आरक्षक अरविंद पटेल 73 द्वारा शुक्रवार की सुबह 11 बजे किराना व्यापारी की अकारण मारपीट कर दी व जान से मारने की धमकी दी पीड़ित किराना व्यापारी ने आरक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर लवकुशनगर थाने में शिकायत की है किराना व्यापारी विनोद तिवारी ने बताया की चंदला रोड स्थित रोज की तरह किराना दुकान पर बैठा था तभी आरक्षक अरविंद पटेल ने अपना मोबाइल कुर्सी पर रख दिया किराना व्यापारी ने कुर्सी से मोबाइल हटाने की बात कही तो आरक्षक ने बेवजह व्यापारी के साथ मारपीट कर दी बीच बचाव करने आई पत्नी रचना तिवारी व भतीजी को भी धमकाया शिकायत के आधार पर थाना पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया व मामले की जांच की जा रही है इधर आरक्षक के द्वारा मारपीट किए जाने के बाद किराना व्यापारी व उसका परिवार दहशत में है
रिपोर्ट चतुरेश मिश्रा
संभाग हेड सागर mp