गांव चाकूजोत मे बने स्कूल व पंचायत भवन की हालत बदत्तर

बहराइच के बिकास खंड चितौरा क्षेत्र के गांव चाकूजोत मे बने स्कूल व पंचायत भवन की हालत बदत्तर,,,,
प्रा.पा.चाकूजोत मे रोड के किनारे बना स्कूल तालाब में तब्दील हो रहा है बच्चों को आने जाने मे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं,,,,
जब ग्राम प्रधान से जानकारी प्राप्त किया गया तो ग्राम प्रधान ने बताया कि हमारे पास कोई बजट नहीं आता स्कूल मरम्मत कराने के लिए,,,,
ग्राम प्रधान ने अपने घर और अपने दरवाजे को खूबसूरत बना सकते है मगर बच्चों के स्कूल के लिए इनके पास कोई बजट नहीं आता है,,,,
मां बाप अपने बच्चों को पढाई करने के लिए स्कूल भेजते हैं मगर स्कूल में बच्चे किस स्थिति में पढने आते है इसको तो जिलाधिकारी महोदया ही देख सकती हैं,,,,,
जहां एक तरफ जिलाधिकारी महोदया स्कूलों में जा कर बच्चों से पढाई करने के लिए जोर देती हैं और छोटे बच्चो.लिखने के लिए बताती हैं वहीं चाकूजोत के प्रधान ने गांव में बने स्कूल को तालाब जैसी हालत मे रहते हुए देख कर जरा सा भी मन में गुरेज नहीं है कि मेरे गांव का स्कूल तालाब जैसी हालात में हैं उसे मिट्टी से पटाई करवा दे,,,,,
प्रधान जी जब आप गांव में निकलते होंगे तो उस.स्कूल की तरफ देख कर क्या सोचते होंगे आप ,आपने गांव वालों से वादा किया होगा कि मुझे प्रधान बना दो मै गांव का बिकास करूंगा यही है आप का बिकास गांव के बच्चे स्कूल आने से कतरा रहे हैं यही है बिकास,,,,
जिलाधिकारी महोदया इस गांव के बच्चों के भविष्य का सवाल है और जिले के हर गांव में आपकी सराहना शिक्षा के प्रति हो रही हैं महोदया इस गांव के प्रधान के कार्यों की जांच हो ताकि गांव में हुये भ्रष्टाचार की पोल खुल स