गोहद विधानसभा मे शासकीय स्कूलो की हालत वदतर होती जा रही है
गोहद विधानसभा मे शासकीय स्कूलो की हालत वदतर होती जा रही है जहाँ अक्सर ही शिक्षक विध्यालय से विना स्वीकृत अवकाश के ही अनुपस्थित रहते है जो मुख्यमंत्री की छवि को पलीता लगाने से वाज नही आ रहे है प्रधानमंत्री की उज्वला योजना को पलीता लगाकर चूल्हे पर लकडियों से खाना वनाया जा रहा है वही आज वार्ड अठारह गोहद चौराहा के माध्यमिक शाला मे आज के निरीक्षण के दौरान आज एक बार फिर शिक्षक और शिक्षिका विध्यालय से गायव मिले वही वर्तमान मे चल रही विकास यात्रा के कारण अवकाश नही मिल रहे है फिर भी शासन की आंखो मे धूल झोंककर शिक्षा विभाग के नाक के नीचे शिक्षक घर पर ही मौज उडा रहे है वही विध्यालय के आसपास फैली गंदगी से भी वीमारियों का खतरा वना हुआ है