परमवीर चक्र विजेता की प्रतिमा पर गोरखा रायफल्स के कमांडेंट ने अर्पित किया पुष्पचक्र
…….सीतापुर अवनीश मिश्रा……….
गोरखा रायफल्स के सेन्टर कमान्डेन्ट नवदीप सिंह अपनी टीम सहित कारगिल युद्ध के महानायक परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद कैप्टन मनोज कुमार पांडेय के पैतृक गांव ब्लाॅक कसमण्डा के रूढ़ागांव पहुंचकर अमर शहीद कैप्टन मनोज कुमार पांडेय की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए नमन किया तथा शहीद की जन्म स्थली पर निवास कर रहे शहीद के चाचा कौशल चन्द पांडेय से शिष्टाचार भेट करके आशीर्वाद लिया और शहीद के नाम से बनी लाइब्रेरी व अमृत वाटिका को देखा और लाइब्रेरी मे पढ़ने योग्य पुस्तके व अमृत वाटिका मे औषधी के पौधे सेना की तरफ से लगवाने का आश्वासन दिया इस मौके पर उपजिलाधिकारी सिधौली राखी वर्मा, नवागत खण्ड विकास अधिकारी कसमण्डा राजेश कुमार तिवारी,एडीओ आई एस वी शिवप्रकाश दुबे व सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे!