कलेक्टर ने किया कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण।
कलेक्टर ने किया कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण। एवं दिए आवश्यक निर्देश। गौरझामर के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे कलेक्टर दीपक आर्य उन्होंने क्षतिग्रस्त स्कूल को निरीक्षण किया एवं निर्देश दिए इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे एक्टर आर्य ने कहा कि क्षतिग्रस्त शाला को तत्काल ठीक कराएं एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित करें उन्होंने वहां छात्र-छात्रा एवं शिक्षकों से जानकारी प्राप्त की कलेक्टर ने चर्चा के बाद निर्देश दिए कि जो कक्षाएं सुरक्षित हैं उनमें 9वी एवं दशमी संचालित करें साथी 11वीं 12वीं कक्षाएं माध्यमिक शाला में संचालित करें कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा को निर्देश दिए इंजीनियर के माध्यम से इंजीनियर के माध्यम से एस्टीमेट जल्द प्रारंभ किया जाए । कलेक्टर ने आदेश दिया है कि जो भी ध्यान दिया जा रहा है उसे जल्द पूरा किया जाए। जिला ब्यूरो हेड सुशील द्विवेदी की रिपोर्ट चाणक्य न्यूज़ इंडिया