नगर की विद्युत व्यवस्था जल्द होगी सुदृढ़- जयमंगल कन्नौजिया

गिरिजानन्द शर्मा
ब्यूरो हेड- महाराजगंज
मोब- 9415243456

महराजगंज। नगर की विद्युत व्यवस्था जल्द सुदृढ़ होगी और नगरवासियो को निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी। उक्त बातें सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने नगर के गांधी नगर नेहरू नगर में रिवेम्ब डिस्ट्रीब्यूटर सेक्टर स्कीम के तहत विद्युत पोल और जर्जर विद्युत तार को बदलने के कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह योजना नगर के सभी वार्डो में जर्जर तार और आवश्यकता के अनुसार विद्युत पोल लगाया जाएगा।इस कार्य का आज शुभारम्भ हो रहा है। विधायक ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार की सोच है कि सभी को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सके। विधायक ने कहा कि हमारी सरकार ने कहा था कि सबको बिजली मुहैया कराएंगे।आज विद्युत आपूर्ति सरकार के मंशा के अनुरूप हो रही है।कही जर्जर तार बदलने की जरूरत है या विद्युत पोल की आवश्यकता है इसके लिए आज शुभारम्भ हो रहा है। अब विद्युत फाल्ट की समस्या भी दूर हो जाएगी। केन्दीय वित्त राज्य मंत्री माननीय पंकज चैधरी जी और मेरे प्रयास से यह स्कीम नगर में आज शुरू हो रही है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने कहा कि आये दिन विद्युत फाल्ट की शिकायतें मिलती थी। हमारे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री माननीय पंकज चौधरी जी और हमारे लोकप्रिय सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया के अथक प्रयास से यह स्कीम आज गांधी नगर से शुरू हो रही है। अब नगर के लोगो को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मुहैया होगी। अधीक्षण अभियंता इंजी वाई पी सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि लोगो को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो ।हम सबका प्रयास होता है कि सुचारू ढंग से विद्युत आपूर्ति हो सके। पुराने जर्जर तार और विद्युत पोल की आवश्यकता बहुत पहले से थी । सरकार ने रिवेमड स्कीम लागू किया है जिसके तहत कार्य होंगे और आये दिन होने वाली फाल्ट की समस्या से भी छुटकारा मिल सकेगा। अधिशासी अभियंता विद्युत इंजी राहुल शर्मा ने कहा कि काफी दिनों से विद्युत फाल्ट की समस्या की शिकायतें मिल रही थी। अब उस समस्या से नगर के लोगो को निजात मिलेगी। प्रोजेक्ट मैनेजर अमिय आकाश ने सभी का आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व विधायक ने नारियल फोड़ कर और उपकरणों की पूजा कर योजना का शुभारंभ किया।लोगो ने करतल ध्वनि से खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर उप खंड अधिकारी इंजी आशुतोष त्रिपाठी, उप प्रबंधक परियोजना प्रवीण कुमार, सहायक परियोजना प्रबंधक भारत भूषण, अवर अभियंता संतोष पांडेय, ज्ञान प्रकाश सिंह, अभियंता अभिषेक कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि इंजी विवेक गुप्ता, राकेश अग्रहरि, प्रदीप गौड़, भीष्म तिवारी, संजीव शुक्ला के अलावा तमाम नगर वासी मौजूद रहे।