चन्द्रपुरा थाना क्षेत्र में डी टाइप के क्वाटर संख्या डी 39 में गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है , जांच में जुटी पुलिस

बोकारो जिला अंतर्गत चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के डी टाइप कॉलोनी के क्वार्टर संख्या डी 39 में गुरुवार को शाम लगभग 7 बजे पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आया और क्वार्टर संख्या डी 39 जिसमें चंद्रपुरा प्रखंड प्रमुख चांदनी परवीन के पति सनाउल्लाह एवं चिनार कंपनी के लोग रहते हैं। जहां उन लोगों ने पहले रोड में हाव्ई फायरिंग की जिसके बाद उन लोगों ने क्वार्टर के दीवाल पर भी गोली चलाई। गोली चलने की खबर फैलते ही पूरे चंद्रपुरा में सनसनी फैल गई। घटना को लेकर तत्काल बेरमो डीएसपी सतीश चंद्र झा, चंद्रपुरा थाना प्रभारी कार्तिक महतो दल बल के साथ पहुंची और छानबीन में जुट गई घटना को लेकर बेरमो डीएसपी सतीश चंद्र झा ने कहा कि डीवीसी सीटीपीएस के पुराने प्लांट में स्क्रैप का कांटेक्ट चिनार कंस्टक्शन के द्वारा लिया गया है। जो प्लांट से स्क्रैप निकालता है उसी के सिलसिले में धनबाद के एक गिरोह के द्वारा पूर्व में भी कुछ मैसेज किया गया था आज पल्सर मोटरसाइकिल पर तीन लोग आकर के हवाई फायरिंग करके जाने की सूचना मिली है इसी घटना के सिलसिले को लेकर जांच करने के लिए आए हुए हैं। और उस गिरोह के लोगो के विरुद्ध कानूनी करवाई किया जा रहा है। साथ ही कहा कि इसके पूर्व में भी धमकी दी थी उस पर भी पुलिस लगी हुई है।