दबंग कर रहे खेत पर जबरन अवैध कब्जा, विरोध करने पर दबंगों ने गाली गलौज करते मारपीट
झाँसी जनपद के गरौठा कोतवाली अंतर्गत ग्राम खेड़ी निवासी महावीर शरण ने लिखित शिकायत पत्र गरौठा कोतवाली पुलिस को देते हुए बताया कि उसके ही गांव के कुछ दबंग उसके खेत पर जबरन अवैध कब्जा कर रहे हैं। दबंगों ने खेत में फसल की वोवाई कर दी है। जिसका प्रार्थी ने विरोध किया तो दबंग उसके साथ गाली गलौज करने लगे, गाली गलौज का विरोध करने पर दबंग मारपीट पर आमादा हो गए, जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है। पीड़ित का कहना है कि उक्त लोग जबरन उसके खेत पर अवैध कब्जा कर रहे हैं व धमका रहे हैं, पीड़ित एक निम्न परिवार से है जोकि दबंगों से लड़ने में असमर्थ है, पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए जमीन को कब्जा मुक्त व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।