दबंगो ने रोका ग्रामीणों का रास्ता,बेवस ग्रामीणों ने सुनाई जिला CEO,ADM को आप बीती

0
https://youtu.be/icPE91GtShw

छतरपुर
दबंगो ने रोका ग्रामीणों का रास्ता,बेवस ग्रामीणों ने सुनाई जिला CEO,ADM को आप बीती

छतरपुर जिले के गौरीहार अनुविभाग की मनुरिया पंचायत के दलित और मुस्लिम ग्रामीण इन दिनों शामंतशाही का शिकार है और आलम यह है कि गांव के ही दबंगों द्वारा आम रास्ते की मिट्टी खोदकर पूरी तरह रास्ता बंद कर दिया गया है जिससे लोगों का आना जाना पूरी तरह से बंद हो गया और उनका जीना भी दुशवार हो गया है।
गांव के दबंगों के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने मंगलवार को जनसुनवाई में छतरपुर पहुंचे ग्रामीणों ने जब अपने हाल बयां किए तो सुनने वालों का भी दिल भर आया। गांव वालों के साथ युवा महिला सरपंच कल्पना द्विवेदी भी जिला मुख्यालय पहुंची और जिला पंचायत की सीईओ तपस्या सिंह और एडीएम नमः शिवाय अरजरिया को अपनी आपबीती सुनाई। अधिकारियों ने मौके से गौरिहार अनुविभाग के अधिकारियों को फोन लगाकर कार्यवाही करने का आदेश दिया।
पता चला है कि ग्राम पंचायत मनुरिया के अंतर्गत मजरा चमारनपुरवा एवं मुस्लिम बस्ती जो कि मनुरिया से भगोरा चंदला के मुख्य मार्ग पर स्थित है तथा गांव के दबंग ज्ञान सिंह, प्राण सिंह, जीतेंद्र सिंह, धर्म सिंह, देवराज सिंह, पुष्पेंद्र सिंह और जयराम सिंह द्वारा रात्रि के समय बंदूके उठाकर समस्त पुरवा वासियों को घेरकर और बाहरी व्यक्तियों द्वारा एवं स्वयं की बंदूक लेकर रात्रि के समय रास्ता खोद कर दोनों तरफ नाली खोलकर रास्ता बंद कर दिया गया एवं गरीब जनता को धमकी दी जा रही है। इतना ही नहीं दबंगों द्वारा गाली-गलौज कर कहा गया कि अगर इस रास्ता से निकले तो गोली मार दी जाएगी। इस बारे में गांव वालों ने बताया कि दबंग व्यक्तियों से सन 2005 से ही परेशान है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा मनरेगा के अंतर्गत मिट्टी मुरम की रास्ता और पुलिया का निर्माण कराया गया था लेकिन दबंगों द्वारा खुद के ट्रैक्टर से मिट्टी को खोदकर एवं पुलिया तोड़कर बहा दी गई और कल देर रात 12:00 बजे दबंगों द्वारा गांव की हरिजन बस्ती में लोगों को घेर कर रास्ता बंद कर दी गई और तमाम तरह की धमकियां दी गई।
गांव की हरिजन लोगों ने बताया कि अगर उनका रास्ता नहीं खोला गया तो वह छतरपुर जिला मुख्यालय पर ही आंदोलन करेंगे और तब तक गांव वापस नहीं जाएंगे जब तक कि उनका रास्ता नहीं खोल दिया जाता।

ब्यूरो प्रमुख मुकेश गौतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *