जुआ में जीत को लेकर दबंगों ने युवक की मारपीट, पुलिस अभी भी अनजान

0

झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र में इन दिनों खुलेआम जुए के फड़ संचालित हो रहे है। और यह सब लहचूरा थाना प्रभारी की लचर कार्य प्रणाली के चलते किया जा रहा है। जिसके चलते माफियाओं और अपराधियो में पुलिस का खौफ न के बराबर बना हुआ है। जिसके चलते क्षेत्र के लोगो में काफी भय का माहौल बना हुआ है।

आपको बता दे की झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआमाफ में विगत रात्रि गांव के बीचों बीच कुछ लोग जीत हार की बाजी लगा रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगो में किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई और गाली गलौज करते हुए मनीराम कुशवाहा की मारपीट कर दी। जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वही मनीराम की दबंगों ने बुरी तरह से मारपीट कर दी। और उसे मरणासन्न अवस्था में छोड़कर भाग गए। मारपीट देख गांव के लोग एकत्र हो गए।लेकिन किसी ने भी दबंगों से बचाने का प्रयास नही किया। क्योंकि जो बचाने जाता तो दबंग उसके साथ भी मारपीट कर देते।

जब इस संबंध में लहचूरा थाना प्रभारी अजीत सिंह से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में अभी तक कोई ऐसा मामला सामने नहीं आया है। अब यह सोचने वाली बात है की थाना क्षेत्र में घटना होने के बाद भी थाना प्रभारी अनजान बने हुए है। तो वही किस तरह लोगो को सुरक्षा का एहसास दिला सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *