करणी सेना के प्रदेश सचिव अजीत सिंह खड़ी डोडिया के द्वारा ग्राम डोकरगाव में बोर्ड अनावरण किया गया

मोहन बड़ोदिया तहसील क्षेत्र के ग्राम डोकरगाव एवं शाजापुर तहसील के ग्राम जायहेड़ा में करणी सेना के बोर्ड अनावरण का शुभारंभ करणी सेना परिवार के प्रदेश सचिव अजीत सिंह खड़ी डोडिया के नेतृत्व में गुरुवार को किया गया । करणी सेना के सदस्य दिनेश केलकर ने गुरुवार शाम 6 बजे जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को ग्राम डोकरगाँव मे करणी सेना के बोर्ड का अनावरण किया गया, और 8 जनवरी को भोपाल में हुए जनआंदोलन को लेकर गांव में विशेष बैठक भी आयोजित की गई । इस दौरान करणी सेना के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे ।