घूसखोर लेखपाल राकेश कुमार जयसवाल की मनबढई चरम पर | घूस न मिलने पर अकारण ही निरस्त करता है आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र के आवेदनों को तथा घूस लेकर दबंगों द्वारा कब्ज़ा कराता है ग्राम सभा की सार्वजानिक जमीन

0

गिरिजानन्दशर्मा

ब्यूरो प्रमुख-महराजगंज

महराजगंज/घुघली | ग्राम सभा महावन खोर उर्फ़ बडहरा के घूसखोर लेखपाल राकेश कुमार जायसवाल की मनबढई इस समय चरम पर पहुच चुकी है | इन महानुभाव का पेट सरकारी वेतन से नहीं बल्कि घूस लेकर नियम विरुद्ध काम करवाकर तथा करके भर रहा है | बताते  चले कि इनका काम ग्राम सभा की सरकारी सार्वजानिक जमीनों को दबंगों द्वारा घूस लेकर कब्ज़ा कराना तथा आय, जाति व निवास प्रमाण पत्रों के रिपोर्ट लगाने हेतु प्रति आवेदन 50 (पचास) रुपये न मिलने पर विना किसी वजह के निरस्त करना है | इनका साफ तौर पर कहना है कि पैसे के बिना कोई काम नहीं करूँगा, यदि पैसा नहीं मिलेगा तो मै इसी तरह आवेदनों को निरस्त करता रहूँगा और सार्वजानिक जमीनों पर कब्ज़ा करवाता रहूँगा रहूँगा जिसको जहाँ शिकायत करना है करता रहे, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा मेरा पहुच बहुत ऊपर तक है |

इसी मामले को लेकर लगभग 15 दिन पूर्व जिलाधिकारी महराजगंज को ग्राम सभा के ही निवासी गिरिजानंद शर्मा द्वारा  घूसखोर लेखपाल राकेश कुमार जायसवाल व इनके मिलीभगत से ग्राम सभा की सार्वजानिक जमीनों पर कब्ज़ा करने वालों के विरुद्ध तथा आय, जाति व निवास प्रमाण पत्रों के आवेदनों को 50 रुपये घूस न मिलने पर बिना किसी वजह के निरस्त करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था परन्तु जिलाधिकारी महोदय द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई, न ही जाँच के लिए कोई टीम गठित की गई और न ही मौके पर आज तक जिले से कोई अधिकारी आया | अधिकारियो के इन्ही लापरवाहियों के वजह से आज ऐसे भ्रष्ट और घूसखोर कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है |

आप को बता दें कि जिन लोगों के घूसखोर लेखपाल हिमायती बने हुए हैं उन लोगों पर ग्राम सभा की बंजर भूमि पर किये गए अवैध कब्जे को लेकर ग्राम सभा के कुछ लोगों से विवाद हो गया था जिसपर उन अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध स्थानीय थाने में एससी एसटी एक्ट व गुण्डा एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है तथा इन लोगों को 6 महीने के लिए तड़ीपार भी किया जा चुका है और ऐसे लोगों से घूसखोर लेखपाल घूस लेकर ग्राम सभा की सार्वजानिक जमीन जैसे कुंए की जमीन, कुंए से निकलने वाली नाली की जमीन, पोखरी कि जमीन इत्यादि पर धड़ल्ले से अवैध कब्ज़ा करवा रहा है |

देखना यह है कि क्या अब भी इनके अधिकारी मामले को संज्ञान में लेते है या नहीं तथा मामले की जाँच कर ऐसे भ्रष्ट और घूसखोर लेखपाल राकेश कुमार जायसवाल के विरुद्ध कोई कार्यवाही करते हैं या ऐसे ही छोड़ देते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *