अपराधियों के हौसले बुलंद, प्रशासन का उदासीन रवैया आया सामने पत्रकार को कवरेज के दौरान मिलीधमकियां

अपराधियों के हौसले बुलंद प्रशासन का उदासीन रवैया पत्रकारों को अपराधियों के हवाले छोड़कर भागा शासन और प्रकाशन!आज जानकारी प्राप्त हुई थी खनिज अधिकारी व नौगांव पुलिस बल मातोल गांव के पास बालू माफियाओं पर कार्यवाही करने जा रही हैमैं अपनी न्यूज कबर करने के लिए मातोल गया वहां पुलिस प्रशासन व खनिज अधिकारी ने कार्यवाहि की व दो-तीन लिप्टर पकड़े /लेकिन दबंगो ने खनिज अधिकारी के सामने अपना जप्त समान छिन लिया मैं वहां पर वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था मेरे हाथ से मोबाइल छिन लिया मेरे मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दिए और पुलिस प्रसासन वहां से भाग निकला/किसी तरह मैं अपनी जान बचाकर वहां से भागा मैं महाराजपुर वाले रास्ते से छतरपुर आया रास्ते में मैंने महाराजपुर ठाणे में सूचना दी तो वहां बताया गया कि आप नौगांव थाना जाए यह मामला महाराजपुर थाना का नहीं है जब मेरे साथ नौगांव पुलिस के सामने ही घटना हुई अब कहां जाऊं /मेरा अपने सभी पत्रकार साथियों से अनुरोध है
चाणक्य न्यूज इंडिया ब्यूरो प्रमुख मुकेश गौतम