एस.वी.आई. की शाखा किलोस्क वैक से विना हितग्राही के निकाले ही साढे अठारह हजार की राशी
लोकेशन…………….गोहद रिपोर्टर………. पवन राजोरिया मोवाईल…….8878242177 गोहद मे एस.वी.आई. की शाखा किलोस्क वैक से विना हितग्राही के निकाले ही साढे अठारह हजार की राशी निकाल ली गई है जब कि हितग्राही ने वताया कि मैरे मोवाइल मे रूपये निकलने का मैसेज आया है अब पुलिस थाने मे लिखित शिकायत देकर जांच कार्यवाही की मांग की है । आकाश वरैया ( शिकायतकर्ता )वाईट……. संजय वरैया (वैंक संचालक) गोहद से पवन राजोरिया की रिपोर्ट