इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर फीस वृद्धि को लेकर आंदोलन 946वां दिन भी जारी
छात्रों के स्कालरशिप फॉर्म अभी तक जिला स्कालरशिप कमेटी को फॉरवर्ड न किये जाने को लेकर छात्रों ने घेरा डी.एस.डब्ल्यू. कार्यालय
प्रकाशनार्थ: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर फीस वृद्धि, छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर चल रहे संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्त्व में छात्र नेता अजय यादव सम्राट के अगुवाई में आंदोलन का 946वां दिन भी जारी रहा।
छात्रों के स्कालरशिप फॉर्म अभी तक जिला स्कालरशिप कमेटी को फॉरवर्ड न किये जाने को लेकर छात्रों ने घेरा डी.एस.डब्ल्यू. कार्यालय उसके बाद छात्रों कि समस्या को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश स्कालरशिप योजना के आनलाइन आवेदन कि अंतिम तिथि 26 दिसम्बर 2022 थी। आनलाइन आवेदन कि हार्डकापी कालेज में जमा करने कि अंतिम तिथि 30 दिसम्बर 2022 थी। स्कालरशिप फॉर्म के करेक्शन कि तिथि 19 जनवरी 2023 थी। परंतु अभी तक इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों का स्कालरशिप फॉर्म जिला स्कालरशिप कमेटी को फॉरवर्ड तक नहीं कर सका।
महोदय आपको यह भी बताना आवश्यक है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हॉस्टल आवंटन में देरी के कारण छात्र अपने हॉस्टल कि शुल्क रशीद भी फॉर्म के साथ सबमिट नहीं कर पाये हैं। इस कारण छात्रों को उनके पढाई में बड़ी बाधा उत्पन्न होने वाली है।
महोदय आपसे सादर अनुरोध है कि छात्रों कि इस बड़ी समस्या को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द उनके स्कालरशिप फॉर्म के साथ-साथ जो भी छात्र हॉस्टल में रह रहे हैं उनके हॉस्टल कि शुल्क रशीद के साथ जल्द से जल्द जिला स्कालरशिप कमेटी को फॉर्म अग्रेसारित करने कि कृपा करें।
डीएसडब्ल्यू महोदय को 1 सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया यह सप्ताह के भीतर स्कॉलरशिप फॉर्म फॉरवर्ड ना किए गए इसके लिए उग्र आंदोलन होगा
इस मौके पर छात्र नेता छात्र नेता विकाश यादव त्र्यंबक नाथ, प्रियांशु भुर्तिया, अनुराग यादव, आलोक तिवारी, हरेंद्र यादव ,सन्नी चौधरी, राहुल पटेल, रिंकू सिंह, मोहम्मद अशफाक, मान सिंह पटेल,शैलेश यादव, गोलू पासवान,अभिषेक यादव, आशीष कुमार काशीराम,अंकित कुमार,अभिषेक सिंह,टनटन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।