devas # मंदिर निर्माण के लिए प्रशासन ने हटाई तोड़फोड़

कुसमानिया (नईदुनिया न्यूज)। रेक गुमटी एवं टीनशेड हटाये गये जगता मार्ग को प्रशासन ने अवैध कर दिया है। इस स्थान पर रॉकेट द्वारा तरीके से राखी गुमटी एवं टीन शेड मंदिर का निर्माण किया जाएगा। का निर्माण हटा दिया गया। इस स्थान पर अब कार्रवाई के दौरान पवित्र रवि मंदिर का निर्माण किया जाएगा। पंचायत शर्मा, रमाचरण बैरागी एवं विष्णु सहित ग्रामीण महिला एवं पुरुष शिवप्रसाद दोनों की अवैध तरीके से उपस्थिति थी