नावालिक बालिका का अपहरण

0



इन्दौर रहने वाले फरियादी द्वारा थाना कन्नौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक पुत्री दिनांक 27.08.2023 को राखी मनाने उसकी बुआ के घर आई थी जहां जत्रा मैदान कन्नौद से कोई अज्ञात व्यक्ति व्यपहरण कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध धारा 363.366 भादवि का कायम किया गया प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री सम्पत उपाध्याय अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आकाश भुरिया को बालिका को शीघ्र दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया उनके द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कन्नौद श्री मति ज्योति उमठ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये कि टीम के द्वारा व्यपहरत बालिका की तलाश की जाये कन्नौद पुलिस टीम में महिला उनि ज्योति पाटीदार, प.आर. 62 राधेश्याम गावड, प्र.आर. शिव प्रताप, आर. सचिन चौहान, आर. 965 अजय वर्मा द्वारा विवेचना के दौरान पुलिस के परम्परागत एवं तकनीकी आधारों पर ये पता कर लिया गया कि नाबालिक बालिका को शाजापुर का रहने वाता अनिल बडोदिया पिता रमेश चन्द्र व्यपहरत कर ले गया है और गुजरात के मोरवी में ले गया है और छिपाकर रखा है पुलिस टीम उक्त जानकारी के आधार पर गुजरात पहुंची और दो दिन तक पतासाजी कर आरोपी द्वारा व्यपठनों को छिपा कर रखे स्थान की घेराबंदी की गई पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थल पर लगभग 300 कमरो की तलाशी ली गई परन्तु आरोपी अपनी उपस्थिति छिपाता रहा पुलिस टीम द्वारा उक्त मकानो की छत की तलाशी लेने पर व्यहस्त बालिका छत पर से दस्तयाब हुई पुलिस को देख आरोपी छत से कुद कर भागने लगा परन्तु गिरते पडते पुलिस टीम की हिरासत में आ गया आरोपी अमित पिता रमेश चन्द्र बडोदिया आम्र 20 साल निवासी मुरिया खजुरिया थाना कालापीपल जिला शाजापुर को गिरफ्तार किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *