थाना लवकुशनगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो लाख की लूट का किया पर्दाफाश

छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 10/07/23 को फरियादिया महिमा शुक्ला पत्नी जय प्रकाश शुक्ला उम्र 55 साल निवासी सिमराही थाना चंदला ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि लवकुशनगर परसानिया स्टेट बैंक से ₹200000 निकाल कर अपने घर सिमराही महेश्वरी दीन पाल के साथ उसकी मोटरसाइकिल से जा रही थी जो बिगपुर तिगेला के पास तीन अज्ञात व्यक्ति एक्टिवा स्कूटी से आए और उसके हाथ से बैग में रखे ₹200000 छीन कर ले गए। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना लवकुशनगर में अपराध क्रमांक 287/23 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अज्ञात आरोपी गणों की शीघ्र गिरफ्तारी कर अपराध खुलासे हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ₹20000 के इनाम की उद्घोषणा की गई थी। सागर जोन पुलिस उपमहानिरीक्षक ललित शाक्यवार रेंज छतरपुर एवं पुलिसअधीक्षक अमित सांघी द्वारा पुलिस टीम गठित कर आरोपी गणों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । जिसपर एसडीओपी लवकुशनगर पी एल प्रजापति के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा लगातार अज्ञात आरोपी गणों की तलाश की गई।
➡️फरियादी महिमा शुक्ला द्वारा स्कूटी की बताई पहचान एवं आरोपी गणों के हुलिया के पहचान के आधार पर एक व्यक्ति मुख्य आरोपी जो थाना लवकुश नगर की गुंडा सूची में शामिल है जिसकी पहचान की गई इसका मोबाइल नंबर प्राप्त कर साइबर सेल छतरपुर के माध्यम से एवं मुखबिरो की सूचना पर स्कूटी से मुख्य आरोपी एवं अन्य दो व्यक्ति महोबा तरफ जाने की जानकारी प्राप्त होने पर लगातार पुलिस टीमों के साथ महोबा तरफ मुख्य आरोपी निवासी लवकुशनगर एवं अन्य दो व्यक्तियों की तलाश की गई जो महोबा एवं कबरई के बीच तीनों आरोपी एक्टिवा स्कूटी सहित मिले जिसमें दूसरे आरोपी निवासी कंचनपुर थाना चंदला थाना चंदला का निगरानी बदमाश होना एवं तीसरे आरोपी निवासी कंचनपुर थाना चंदला का पूर्व में भी थाना लवकुशनगर में लूट का अपराध का पंजीबद्ध है। तीनों आरोपी गणों को अभिरक्षा में लेकर ग्राम ईटवा आकर पूछताछ की गई।
➡️पूछताछ के दौरान घटना में प्रयुक्त एक्टिवा गाड़ी पन्ना जिला से चोरी करना एवं लूट की योजना बनाकर परसनिया बैंक लवकुशनगर से महिला का पीछा करते बिगपुर तिगेला के पास बैग छीना जिसमें ₹200000 होना जिसमें ₹70000 आरोपी क्रमांक 1, ₹70000 आरोपी क्रमांक 2, एवं शेष ₹60000 आरोपी क्रमांक 3, द्वारा आपस में बांट लेना बताया घटना में प्रयुक्त चोरी का वाहन एक्टिवा एवं ₹200000 वजह सबूत तीनों से बैग बरामद कर जप्त कर कब्जे पुलिस लेकर तीनों आरोपी गणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
➡️ *उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी लवकुशनगर निरीक्षक संजय बेदिया, उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा चौकी प्रभारी पठा, उपनिरीक्षक अजान सिंह, उपनिरी. सिद्धार्थ शर्मा (प्रभारी साईबर सेल), प्रधान आरक्षक संदीप तोमर (साईबर सेल), प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह यादव, प्रधान आरक्षक अनीस अहमद, आरक्षक रमाकांत तिवारी, सूरज शर्मा, हिरदेश नायक, अभिषेक त्रिपाठी, अमित चंदेल, बनमाली कुशवाहा, रविंद्र राजपूत, मंगल यादव, मानवेंद्र तिवारी, उमेश वर्मा, शुभम सेन, राहुल भदौरिया(साइबर सेल) की अहम भूमिका रही
विशेष संवाददाता अनुरुद्ध मिश्रा