थाना कांट पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब की कसीदगी/निर्माण/बिक्री करते अलग अलग स्थानों/ग्रामो से 07 नफर अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

“थाना कांट पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब की कसीदगी/निर्माण/बिक्री करते अलग अलग स्थानों/ग्रामो से 07 नफर अभियुक्तो को किया गिरफ्तार ,मौके से शराब बनाने के उपकरण व करीब 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद व मौके से 450 लीटर लहन नष्ट किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर श्री एस0 आनन्द के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब कसीदगी/निर्माण/बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर श्री सुधीर जायसवाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री अमित चौरसिया के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी कांट श्री जयशंकर सिंह के नेतृत्व में थाना कांट पुलिस द्वारा आज दिनांक 19.03.2023 को मुखबिर की सूचना पर वहद अलग-अलग स्थानो में अभियान चलाकर अभियुक्तगण 1. गुड्डू पुत्र मजीद, 2. राकेश पुत्र राधेश्याम,3. कृष्णपाल पुत्र बांकेलाल,4. वेदराम पुत्र श्रीपाल , 5. महेश पुत्र नवाब सिंह ,6. सुखवीर सिंह पुत्र श्रीराम, 7. हरिराम पुत्र छदामी को अवैध कच्ची शराब की कसीदगी/निर्माण करते हुए मौके पर गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 70 ली0 शराब , व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये ।बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगणो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
- गुड्डू पुत्र मजीद नि0मो0 पट्टी कस्बा व थाना कांट , शाहजहांपुर । (उम्र 35 वर्ष)
2.राकेश पुत्र राधेश्याम नि0ग्राम इन्देपुर थाना कांट शाहजहांपुर । (उम्र 45 वर्ष) - कृष्णपाल पुत्र बांकेलाल नि0ग्राम मुडियास थाना कांट शाहजहांपुर । (उम्र 35 वर्ष)
- वेदराम पुत्र श्रीपाल नि0ग्राम भमौली थाना कांट शाहजहांपुर । (उम्र 35 वर्ष)
- महेश पुत्र नवाब सिंह नि0ग्राम अरूआखानपुर थाना कांट शाहजहांपुर। (उम्र 50 वर्ष)
- सुखबीर पुत्र श्रीराम नि0ग्राम बरेण्डा थाना कांट शाहजहांपुर । (उम्र 28 वर्ष)
- हरिराम पुत्र छदामी नि0ग्राम रमापुर पूर्वी थाना कांट शाहजहांपुर । (उम्र 40 वर्ष)
बरामदगी का विवरण –
05 प्लास्टिक की पिपिया, 02 पीपा टिन, प्लास्टिक के पाईप, गैंस की भट्टी , बोतल, व 70 ली0 अवैध कच्ची शराब ।
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0 147/2023 धारा 60EX ACT बनाम कृष्णपाल पुत्र बांकेलाल ।
मु0अ0सं0 148/2023 धारा 60EX ACT बनाम राकेश पुत्र राधेश्याम ।
मु0अ0सं0 149/2023 धारा 60(2) EX ACT बनाम हरिराम पुत्र छदामी ।
मु0अ0सं0 150/2023 धारा 60(2) EX ACT बनाम सुखबीर पुत्र श्रीराम ।
मु0अ0सं0 151/2023 धारा 60(2) EX ACT बनाम वेदराम पुत्र श्रीपाल ।
मु0अ0सं0 152/2023 धारा 60 EX ACT बनाम गुड्डू पुत्र मजीद ।
मु0अ0सं0 153/2023 धारा 60 EX ACT बनाम महेश पुत्र नवाब सिंह ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण –
उ0नि0 राजकुमार सिंह
उ0नि0 सतेन्द्र कुमार
हे0का0 15 विभोर पंवार
हे0का0 322 राजीव
हे0का0 302 शहनवाज आलम
हे0का0 1501 मनोजवीर
का0 1716 शुभम सिंह
का0 2560 शुभम तेवतिया
का0 1227 मनोज कुमार
10.का0 1970 योगेश कुमार
11.का0 2492 अजय शर्मा
- का0 1318 मनोज कुमार
- का0 548 धीरज सिंह