थाना कमलापुर अज्ञात हमलावरों ने युवक को मारी गोली युवक की मौके पर ही मौत
सीतापुर ब्रेकिंग
रिपोर्टर अवनीश मिश्रा
थाना कमलापुर अज्ञात हमलावरों ने युवक को मारी गोली युवक की मौके पर ही मौत अज्ञात हमलावर मौके से फरार जांच में जुटी पुलिस
कप्तान घुले सुशील चंद्रभान ने घटनास्थल का किया मुआयना*
गांव से करीब पांच सौ मीटर दूर जंगल में मिला युवक का शव*
मृतक गोविंद पाल सरवरपुर गांव का निवासी है*
परिजनों ने बताया भागवत कथा सुनने गया था गोविंद पाल*
घटना के बाद सरवरपुर गांव में पसरा सन्नाटा