थाना सिविल लाइन पुलिस ने किया 03 दिन के अंदर चोरी का खुलासा

0

सिविल लाइन पुलिस ने एक और अन्य थाने की चोरी का किया खुलासा, आरोपी करता था शादियों में चोरी ।

छतरपुर जिले के थाना सिविल लाइन अनर्तगत दिनांक 13.03.23 को फरियादी उमाशंकर शर्मा नि0 शांति नगर कॉलोनी छतरपुर ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट की थी दिनांक 11/03/23 को विराज गार्डन सागर रोड छतरपुर थाना सिविल लाइन में उसके पुत्र प्रतीक शर्मा की शादी के दौरान किसी अज्ञात चोर के द्वारा एक सूटकेस जिसमें प्रतीक शर्मा की होने वाली पत्नी के कीमती कई साडियां एवं कई सूट व कीमती गिफ्ट वाले लिफाफे जिसे पिंक कलर का अमेरिकन टूरिस्ट कंम्पनी का ट्राली बैग एवं पिठ्ठू बैग जो काले कलर का तथा उसमे रखा कीमती सामान चोरी कर ले गया है ।ñ रिपोर्ट पर थाना अपराध क्रमांक 208/23 धारा 457,380 भादवि0 का दर्ज कर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा विवेचना में लिया गया ।एसपी सचिन शर्मा के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह कम के मार्गदर्शन में सिविल लाइन थाना प्रभारी श्री कमलेश साहू एवं उनकी टीम द्वारा रिपोर्ट के पश्चात मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना स्थल के आस पास तथा छतरपुर शहर के मैरिज गार्डनों के आसपास सिविल में पुलिस बल तैनात किये गये इसी दौरान दिनांक 15.03.23 को सिविल लाइन पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी दिनांक 11.03.23 को विराज गार्डन सागर रोड छतरपुर में हुई चोरी के संदिग्ध को सिविल लाइन पुलिस ने दबोच लिया और नाम पता पूछने पर संदेही व्यक्ति ने अपना नाम कमलेश लोधी पिता किशोरी लोधी उम्र 35 साल नि0 बराना खेरी थाना जतारा जिला टीकगमढ (म.प्र.) हाल निवासी- थाना ओरछा रोड के पीछे छतरपुर जिला छतरपुर (म.प्र.) का होना बताया पहले पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो संदेही आरोपी चोरी करने से मना करता रहा परंतु जब पुलिस ने कडाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म घटना दिनांक को विराज गार्डन में चोरी करना स्वीकार कर लिया और उसने बताया कि जय माला के समय दुल्हन का ट्राली बैग जिसमें कीमती सामान भरा था तथा एक अन्य बैग चोरी करके अपनी मोटर साईकिल से ले गया था । शातिर चोर कमलेश राजपूत से अन्य चोरियों के संबंध में पूछा गया तो उसने 7-8 माह पहले ओरछा रोड थाना के ग्राम धमौरा में यादव परिवार के यहां आई बारात में एक बॉक्स चोरी करना बताया जिसमें कीमती सोने चांदी के जेवरात रखे होना बताया । पुलिस ने आरोपी कमलेश राजपूत के घर से विराज गार्डन में हुई चोरी का समस्त सामान जप्त किया तथा ओरछा रोड थाना क्षेत्र में हुई चोरी का भी सामान जप्त किया गया । आरोपी कमलेश राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है । जिसे आज माननीय न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है ।सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक कमलेश साहू एवं उप निरीक्षक राजकुमार तिवारी, प्रआर0 राजीव मिश्रा, प्रधान आरक्षक हरिचरण सिंह राजपूत, आर0 नरेश सिंह, आर0 अंकेश कुशवाहा, आर0 धर्मेंद्र सिरवैया, आर0 चंद्रशेखर प्रजापति, आर0 भगवानदास यादव, सैनिक प्रेमचंद्र शुक्ला का विशेष योगदान रहा ।

अनुरुद्ध मिश्रा

विशेस संवाददाता सागर संभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *