...

थाना बागवाला पुलिस ने तीन शातिर अंतर्जनपदीय चोर पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गिरफ्तार चोरों के कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिलें 03 अवैध तमंचा, 07 जिंदा तथा 03 खोखा कारतूस तथा डेढ़ किलो गांजा बरामद पकड़े गये अपराधी पूर्व में भी लूट चोरी आदि की घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम

0

एटा घटना तथा गिरफ्तारी का विवरण – दिनांक 2627.07.2023 की रात्रि में थाना बागवाला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर समय करीब 01.50 बजे करतला के जंगल में सिंचाई विभाग की खंडहर पड़ी इमारत के पास से पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन शातिर अभियुक्तों को चोरी की चार मोटरसाइकिल (1. एचएफ डीलक्स रंग काला व नीला नंबर एचआर 51 बीई 1341, 2. अपाचे रंग काला नंबर यूपी 62 एएच 5829, 3. हीरो स्प्लेंडर प्लस रंग काला तथा नीला बिना नंबर 4. बजाज डिस्कवर रंग लाल बिना नंबर) तथा 3 अवैध तमंचा, 7 जिंदा कारतूस तथा 3 खोखा कारतूस 315 बोर तथा डेढ़ किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया गया है। साथ ही तीन अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह लोग अपने फरार साथियों के साथ मिलकर 9, जिन्हें यहां छिपाकर खड़ा किया था तथा आज उन्हीं मोटरसाइकिलों को बेचने की फिराक में थे। गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक तथा विनय के विरुद्ध 147, 148, 149, 307, 411 भादंवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट व अभियुक्त सुभाष के विरुद्ध 147, 148, 149, 307, 411 भादंवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तथा घटना में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता -अभिषेक पुत्र अतिवीर सिंह निवासी ग्राम बेरी जलालपुर थाना बागवाला एटा। विनय पुत्र महेश चंद्र निवासी गोला सरजनपुर थाना बागवाला एटा।3. सुभाष पुत्र सूरजपाल निवासी उपरोक्त।फरार अभियुक्तों का नाम पता-रामू,मोहित,मोती पुत्रगण देवेंद्र सिंह उर्फ मुनीम निवासी गण गोला सरजनपुर थाना बागवाला जनपद एटा।अभियुक्त विनय का आपराधिक इतिहास- मुअसं- 61/23 धारा 379/411 भादंवि थाना कोतवाली देहात। मुअसं-105/23 धारा 395/412 भादंवि थाना कोतवाली देहात। मुअसं-186/23 धारा 394/411 भादंवि थाना कोतवाली देहात। मुअसं- 182/23 धारा 147, 148, 149, 307, 411 भादंवि व 3/25/27 आम्र्स व 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना बागवाला।अभियुक्त अभिषेक का आपराधिक इतिहास – मुअसं- 105/23 धारा 395, 412 भादंवि थाना कोतवाली देहात। मुअसं- 32/23 धारा 392, 411 भादंवि थाना मलावन एटा।मुअसं- 182/23 धारा 147, 148, 149, 307, 411 भादंवि व 3/25/27 आम्र्स व 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना बागवाला।अभियुक्त सुभाष का आपराधिक इतिहास – मुअसं- 428/2008 धारा 13 जी एक्ट थाना बागवाला। मुअसं- 182/23 धारा 147, 148, 149, 307, 411 भादंवि व 3/25/27 आम्र्स व 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना बागवाला।बरामदगी – चार मोटरसाइकिल चोरी की, 03 अवैध तमंचा, 07 जिंदा तथा 03 खोखा कारतूस 315 बोर,1.5 किलो गांजा। गिरफ्तार करने वाली टीम-प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह,उप निरीक्षक बाल बहादुर सिंह,मुख्य आरक्षी अनिल कुमार,आरक्षी ओमवीर सिंह,आरक्षी रोहन सिंह,आरक्षी विजय पाल सिंह,आरक्षी चालक देवेंद्र भारद्वाज।

.blockspare-fb5b0452-9be7-4 .blockspare-block-container-wrapper{background-color:#f9f9f9;padding-top:20px;padding-right:0px;padding-bottom:20px;padding-left:0px;margin-top:30px;margin-right:0px;margin-bottom:30px;margin-left:0px;border-radius:null}.blockspare-fb5b0452-9be7-4 .blockspare-image-wrap{background-image:}

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.