जनपद सुलतानपुर के लंभुवा कोतवाली के अन्तर्गत लंभुवा बाजार में भीषण सड़क हादसा

मामला कोतवाली लंभुवा के लंभुवा बाजार का है। थाने की ही सरकारी गाड़ी से हुआ हादसा वाहन चालक की लापरवाही और तेज गति के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बोलेरो में जाकर जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते एक बच्चे सहित आधा दर्जन लोगो को गम्भीर चोटे आई बाजार के लोगो ने ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस हबाले किया।जबकि थाना प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी कोतवाली देहात के चक्कर पुर मे आए थे दबिश देने। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे